ए इंसान तू मत भाग
उन चिजोंके पीछे,
जो तुझे दूरसे आकर्षित करती हैं।
तु बस इस वक्त
जो तेरे पास हैं,
उन्हें अपने सच्चे दिल से जीत ले।
क्योंकि यहीं चीजे
तेरी ज़िंदगी सुख,
शांती और खुशियोंसे भर देंगी।
तु बस इन चिजोंके सहारेसे,
तू इस वक्त को
जीना सिख लें।
जिस दिन इन चिजोंके सहारेसे
तू इस वक्त को जीना सीख लेगा,
उसी दिन ए वक्त
तुझे सिखाएंगा,
कि ज़िंदगी क्या हैं।
और तु इस ज़िंदगी के
खेल को समझ जाएगा।
तभी तू जानेगा ,
कि यही ज़िंदगी हैं।
- वैभव चौधरी
- 20/1/2017
Nice ha......😊👍
ReplyDeleteThank you
DeleteClass
ReplyDeleteThank you
Delete